लखनऊ : राजधानी के मडियांव थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार बारात लेकर आ रही टाटा मैजिक गाडी से टकरा गयी, जिसमें चार बारातियों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि बीती रात मडियांव थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बारात लेकर आ रही मैजिक गाडी से भिड गयी.
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि चार बारातियों सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.