बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में रोडवेज बस तथा जीप की टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी तथा करीब 25 अन्य जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामसनेहीघाट क्षेत्र के मुहम्मदपुर चौराहे पर कल शाम कानपुर से लौट रहे रायबरेली डिपो की बस रास्ते में एक ढाबे पर जलपान के लिए रोकी गयी थी. दोबारा चलने पर बस जब उल्टी दिशा से राजमार्ग की तरफ मुड़ी तो सामने से आ रही जीप की उससे भीषण टक्कर हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में रजत (20), रामशंकर (32), रामकेतु (42) तथा एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी.
सूत्रों के मुताबिक हादसे में घायल लगभग 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से कुछ को नाजुक हालत के मद्देनजर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.