लखनऊ: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. यूपी पुलिस के खिलाफ कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है. कुमार विश्वास ने यूपी पुलिस पर मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं करती है.
गौरतलब हो कि अमेठी में झाडू यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के बीच मारपीट की घटना शुक्रवार को हुई थी. कुमार विश्वास के अनुसार इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गयी थी. उन्होंने बताया, इसके खिलाफ जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया तो यूपी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया.