मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक विवाह समारोह के दौरान जश्न मनाने के लिए की गई गोलीबारी में 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई है.
पुलिस ने आज बताया कि जिले में शाहपुर पुलिस थाने के तहत दिनकेरपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान एक मेहमान ने कल रात हवा में गोलियां चलाईं जिससे अभिषेक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है.