14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिये प्रतिबद्ध है उप्र सरकार:राज्यपाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ने उर्जा, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, अवस्थापना विकास तथा समाज कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और वह समाज के सभी तबकों के विकास के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ने उर्जा, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, अवस्थापना विकास तथा समाज कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और वह समाज के सभी तबकों के विकास के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये प्रतिबद्ध है.

राज्यपाल ने विधानमंडल के समवेत सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे और सरकार विरोधी नारों के बीच प्रस्तुत अपने अभिभाषण में कहा ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत पौने दो वर्षो में जो उपलब्धियां अजिर्त की हैं, उतनी उपलब्धियां सरकारें पांच सालों में भी नहीं कर पातीं.’’ हंगामे के बीच महज चंद मिनटों में अपने लिखित अभिभाषण का प्रतीक पाठ करके सदन से चले जाने को मजबूर हुए जोशी ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की विभागवार उपलब्धियां गिनायीं और अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये सरकार की प्रतिबद्धता का इजहार किया.

उन्होंने कहा ‘‘सच्चर समिति की संस्तुतियों के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वांगीण विकास करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये मेरी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी लिहाज से सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को न्यायोचित हिस्सा दिलाने के लिये 30 विभागों की 85 कल्याणकारी योजनाओं को निर्धारित लक्ष्यों का 20 प्रतिशत धन अल्पसंख्यक समुदाय के लिये व्यय करने को कहा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें