कानपुर : भारतीय जनता पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चाय वालों और जनता से मोदी के बीच संवाद स्थापित करने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है.. इसमें वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये मोदी रु-ब-रु हुए .आज की चर्चा सुशासन पर रही मोदी की चाय चौपाल हजार जगहों पर तीन सौ शहरों में चली
मोदी ने चौपाल की शुरूआत में कहा कि चाय की चुस्की लेते – लेते लोग चाय की दुकानों पर चर्चा करते हैं. चाय गरीबों का व्यापार है. मोदी की चाय चौपाल में 5 तकनीकों का संगम है. मोदी ने कहा की चाय से चाहत बढ़ती है.मोदी ने अपनी इस चर्चा में कई महत्वपूर्ण मु्द्दों पर लोगों से बातचीत की कई लोगों ने अपनी राय दी तो किसी ने अपने मन का सवाल पूछा. मोदी ने देश की शिक्षा में रिसर्च और इनोवेशन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि दुनियाभर की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटीज में देश की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है.
लखनऊ में एक व्यक्ति द्वारा उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और गुंडा राज सवाल पूछे जवाब में मोदी ने कहा कि एक अच्छे शासन का पहला काम बेहतरी कानून व्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं सिर्फ आगरा हीं नहीं कई दार्शनकि स्थल है. लेकिन वहां कानून व्यवस्था ठीक नही है जिसके कारण कोई नया व्यक्ति आने की हिम्मत नहीं कर पाता. मोदी ने कहा कि यदि कहीं कोई ब्लास्ट हो जाता है, तो इसे सुलझाने की बजाये केंद्र और राज्य सरकारों में झगड़ा हो जाता है. इस दौरान कालेधन का मुद्दा भी अधुता नहीं रहा बातचीत के दौरान मोदी ने कालेधन का भी मुद्दा उठाया. मोदी ने कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी चिंता विदेश में जमा कालेधन को लेकर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर वे विदेशों में जमा कालाधन का एक-एक पैसा वापस लायेगा.
मोदी ने कहा कि चाय की दुकान ऐसी जगह है जहां गांव की बातों से लेकर मंगल और इजराइल की बातें भी हो जाती है. मैं चाय बेचते वक्त लोगों की बातें बड़े गौर से सुनता था. कुशासन डायबिटीज बिमारी जैसी होती है एक बार बार हो गया तो कई बिमारियां घर बना लेती है. आज मैं आराम से आपके साथ बातें करूंगा अगर जरूरत पड़ी तो मैं दूसरी चाय भी पी लूंगा. आप भी चाहें तो दूसरी चाय पी लिजिए. मोदी ने कहा कि राजनीति तलवार की नोंक पर चलने के बराबर है.बनारस से त्रिपाठी जी ने सवाल पूछा कि क्या हम इतिहास से बहुत कुछ सीख सकते है मोदी ने कहा कि तब और अब की स्थिति में काफी फर्क है. बिहार से एक युवक ने सवाल पूछा कि यहां बहुत बेरोजगारी है विकास नहीं है कोई उपाय बताइये मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद भी कई राज्य है जहां विकास नहीं पहुंचा अगर हमें भारत को आगे ले जाना है तो भारत के भीतर के अंसुलतन को खत्म करना होगा.
झारखंड:चाय की चुस्की संग आज मोदी से बात
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि शहर के दस प्रमुख चौराहों पर ‘नमो चाय चौपाल’ लगायी जायेगी. यह चौपाल शहर के प्रमुख टी स्टाल के सामने लगायी जायेगी. इन सभी स्थानों पर एलईडी टीवी लगाये जा रहे है. इनके माध्यम से मोदी चायवालों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी वहां मौजूद शहर की जनता से भी सीधे बातचीत हो रही है.
इन सभी नमो चाय चौपालों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तो मौजूद रहेंगे साथ ही शहर की जनता भी मौजूद रहेंगी. इन सभी चौपालों पर जनता और कार्यकर्ताओं को नमो चाय का वितरण मुफ्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नमो चाय चौपाल के लिये सभी दस टी स्टालों पर व्यापक सजावट की जा रही है और पूरे इलाके को भाजपा के झंडों और मोदी के पोस्टरों से सजाया जा रहा है. मैथानी ने दावा किया कि इन नमो टी स्टालों को लेकर शहर की जनता में भारी उत्साह है.