संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने और नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठने के आरोप में एक दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की है कि राधेश्याम और उसकी पत्नी किरनवती लोगों को मोबाइल टावर लगवाने, नौकरी दिलवाने तथा लाटरी लगवाने का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहे हैं और उसे उन्हीं की बैंक शाखा में जमा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक के मुताबिक राधेश्याम और किरनवती ने बैंक में साढ़े छह लाख रुपये जमा कराये थे और बाद में उन्हें निकाल भी लिया था.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके राधेश्याम को कल गिरफ्तार कर लिया. उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है.