लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की राजधानी लखनउ में दो मार्च को होने वाली ‘‘विजय शंखनाद’’ रैली के लिए स्मृति उपवन में आयोजन की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब इस रैली को ‘‘रमाबाई अंबेडकर’’ मैदान में करने का प्रस्ताव किया है और जिला प्रशासन से शीघ्र अनुमति प्रदान करके उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जिला प्रशासन द्वारा महीने भर के इंतजार के बाद भी स्मृति उपवन में रैली की अनुमति नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताते हुए आज यहां संवाददाताओं से कहा है कि अब यह रैली रमाबाई मैदान पर प्रस्तावित है.यह दावा करते हुए कि राजधानी लखनउ में पार्टी की विजय शंखनाद रैली में कम से कम 15 लाख लोग शामिल होंगे और प्रदेश के इतिहास की यह सबसे बड़ी रैली साबित होगी, वाजपेयी ने कहा कि रैली में आने वालों की संख्या के लिहाज से रमाबाई अंबेडकर मैदान काफी छोटा है और उस दिन रैली में आने वालों की सुरक्षा एवं शहरी यातायात व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी. यह बताते हुए कि रैली में आने के लिए प्रत्येक बूथ पर प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर के साथ 100 आमंत्रण पत्र बांटे जायेंगे और रैली में लोगों को लाने के लिए 29 ट्रेनें बुक करायी जा चुकी है.