देवरिया : उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2500 किलोमीटर की किसान यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘खाट पंचायत’ का आयोजन किया और किसानों से बातचीत कर उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे उनका बिजली का बिल आधा कर देंगे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के बारे में जरा भी नहीं सोचती है, यह सिर्फ उद्योगपतियों का हित साधना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों का दर्द नहीं समझती, जबकि हमारी सरकर समझती थी. हमने किसानों के कई कर्ज माफ किये थे, जबकि मोदी जी उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं.
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ‘खाट पंचायत’ की समाप्ति के बाद आम लोगों में खटिया को लेकर जाने के लिए घमासान छिड़ गया. लोग खटिया को अपने-अपने घर ले जाने लगे. अफरा-तफरी में कई खटिया टूट गयी. एक लड़के ने बताया कि वह खटिया इसलिए ले जा रहा है क्योंकि यह ‘फ्री’ में मिला है. वहीं एक अन्य ने कहा कि साहब ने कहा है खटिया ले जाने को तो हम ले जा रहे हैं. लोग खटिया के लिए आपस में भिड़ भी गये.
WATCH: Chaos breaks out as locals fight for Khatiyas(wooden cots) after Rahul Gandhi's Khat Sabha in Deoria ends pic.twitter.com/4tUxP81L1w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2016
देवरिया से दिल्ली तक की इस यात्रा के जरिये कांग्रेस सत्ता से अपनी 27 साल की दूरी को कम करना चाहेगी. आज सुबह 10.45 बजे कांग्रेस नेता यहां पहुंचे और किसानों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इस अवसर पर राहुल गांधी सबसे आगे चल रहे थे.
Deoria (UP): Commotion breaks out as locals decamp with Khatiyas (wooden cots) after Rahul Gandhi's 'Khat Sabha.' pic.twitter.com/PbtehIr50w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2016
इस यात्रा के लिए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया ताकि किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई को मजबूती दी जा सके. राहुल डोर टू डोर कैंपेन चलायेंगे और किसान मांगपत्र को स्वीकार करेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी हैं.
एक किसान ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राहुल जी हमारे घर आये और हमारी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने हमारा फोन नंबर भी लिया है और कहा है कि हमारा बिजली बिल आधा करवा देंगे. उन्होंने हमारे परिवार वालों से भी बात की. खासकर बच्चों से और उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा.