13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की दुश्मन और उद्योगपतियों की हितैषी है मोदी सरकार : राहुल गांधी

देवरिया : उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2500 किलोमीटर की किसान यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘खाट पंचायत’ का आयोजन किया और किसानों से बातचीत कर उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे […]

देवरिया : उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2500 किलोमीटर की किसान यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘खाट पंचायत’ का आयोजन किया और किसानों से बातचीत कर उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे उनका बिजली का बिल आधा कर देंगे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के बारे में जरा भी नहीं सोचती है, यह सिर्फ उद्योगपतियों का हित साधना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों का दर्द नहीं समझती, जबकि हमारी सरकर समझती थी. हमने किसानों के कई कर्ज माफ किये थे, जबकि मोदी जी उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं.

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ‘खाट पंचायत’ की समाप्ति के बाद आम लोगों में खटिया को लेकर जाने के लिए घमासान छिड़ गया. लोग खटिया को अपने-अपने घर ले जाने लगे. अफरा-तफरी में कई खटिया टूट गयी. एक लड़के ने बताया कि वह खटिया इसलिए ले जा रहा है क्योंकि यह ‘फ्री’ में मिला है. वहीं एक अन्य ने कहा कि साहब ने कहा है खटिया ले जाने को तो हम ले जा रहे हैं. लोग खटिया के लिए आपस में भिड़ भी गये.

देवरिया से दिल्ली तक की इस यात्रा के जरिये कांग्रेस सत्ता से अपनी 27 साल की दूरी को कम करना चाहेगी. आज सुबह 10.45 बजे कांग्रेस नेता यहां पहुंचे और किसानों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इस अवसर पर राहुल गांधी सबसे आगे चल रहे थे.

इस यात्रा के लिए राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर लोगों से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया ताकि किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई को मजबूती दी जा सके. राहुल डोर टू डोर कैंपेन चलायेंगे और किसान मांगपत्र को स्वीकार करेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी हैं.

एक किसान ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राहुल जी हमारे घर आये और हमारी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने हमारा फोन नंबर भी लिया है और कहा है कि हमारा बिजली बिल आधा करवा देंगे. उन्होंने हमारे परिवार वालों से भी बात की. खासकर बच्चों से और उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें