लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ सहित अनेक भागों में ठंड बढी है और आसमान में धुंध छायी रही.मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान वाराणसी फैजाबाद और गोरखपुर मंडल सहित पूर्वाचल के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा जबकि अन्य भागों में ठंड से कोई खास राहत नहीं रही.
राजधानी लखनऊ में दिन में अच्छी खासी ठंड रही और बीते 24 घंटो के दौरान प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर नगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार ्र आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और कई भागों में घना कोहरा पड सकता है.