गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. पुलिस ने आज यहां बताया कि मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पीएसी के जवान युधिष्ठिर पाण्डेय (38) की मौत हो गयी.
दूसरी दुघर्टना मरदह थाना क्षेत्र में हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत में इनमें सवार 25 वर्षीय यशवंत और राजेश सिंह (30) की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.