लखनऊ: ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह का कहना है हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाया जाना चाहिये ताकि खेल मंत्रलय को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके.सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवाबों के शहर पहुंचे मिल्खा ने संवाददाताओं से कहा कि सचिन ने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और अब देश में खेलों के भले के लिये उनके तजुर्बे का इस्तेमाल करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाया जाना चाहिये, क्योंकि उनके पास खेल का अपार अनुभव है और वह किसी अन्य व्यक्ति के मुकाबले देश में खेलों को बढ़ावा देने के रास्तों के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.