23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन को बनाया जाए खेल मंत्री : मिल्खा

लखनऊ: ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह का कहना है हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाया जाना चाहिये ताकि खेल मंत्रलय को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके.सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवाबों के शहर पहुंचे मिल्खा […]

लखनऊ: ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह का कहना है हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाया जाना चाहिये ताकि खेल मंत्रलय को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके.सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवाबों के शहर पहुंचे मिल्खा ने संवाददाताओं से कहा कि सचिन ने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और अब देश में खेलों के भले के लिये उनके तजुर्बे का इस्तेमाल करने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि इस वक्त राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाया जाना चाहिये, क्योंकि उनके पास खेल का अपार अनुभव है और वह किसी अन्य व्यक्ति के मुकाबले देश में खेलों को बढ़ावा देने के रास्तों के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.मिल्खा ने दोहराया कि सचिन को देश का सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ देने से पहले हाकी के ‘जादूगर’ मेजर ध्यानचंद को इससे नवाजा जाना चाहिये.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भारत रत्न देने के लिये एक समिति गठित की जानी चाहिये जो विभिन्न खेलों से जुड़ी हस्तियों का मूल्यांकन करके निर्णय ले. बाद में, समारोह को सम्बोधित करते हुए मिल्खा ने कहा कि मौजूदा वक्त में खेल की बेहतर सुविधाएं होने के बावजूद स्तरीय एथलीट तैयार नहीं हो पा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने के लिये हिन्दुस्तानी खिलाड़ियों को और कड़ी मेहनत करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें