कोलकाता:राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अध्यादेश के जरिए विवादास्पद कानून लागू करने की कुछ राज्यों की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि तत्काल आवश्यकता होने की स्थिति में ही इन माध्यमों को लागू करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ राज्य अध्यादेशों के जरिए विशेष विवादास्पद कानूनों को जल्दी लागू करते प्रतीत हो रहे हैं. इन अध्यादेशों को सदन की स्वीकृति नहीं मिलती है और इन पर विधायक उचित रुप से बहस या चर्चा नहीं करते हैं. यदि विधानसभा उन्हें अनुमति नहीं देती है तो ऐसे अध्यादेशों को सामान्य तौर पर स्वाभाविक रुप से समाप्त हो जाना चाहिए.’’ मुखर्जी ने विधानसभा के प्लैटिनम जुबली समारोह के मौके पर उसे संबोधित करते हुए यह कहा.