11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी हारे तो मंत्री, विधायक पर होगी कार्रवाई : मुलायम

।। राजेन्द्र कुमार ।। लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने की मंशा रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव यूपी में पार्टी की लोकसभा चुनावों की तैयारी से संतुष्ठ नहीं हैं. मुलायम मानते हैं कि पार्टी के नेता मेहनत के साथ चुनाव की तैयारी में […]

।। राजेन्द्र कुमार ।।

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने की मंशा रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव यूपी में पार्टी की लोकसभा चुनावों की तैयारी से संतुष्ठ नहीं हैं. मुलायम मानते हैं कि पार्टी के नेता मेहनत के साथ चुनाव की तैयारी में नहीं जुटे हैं और वर्तमान में चुनाव की तैयारी की जो स्थिति है, उससे तो सूबे की 14-15 लोकसभा सीटें ही पार्टी जीत सकती है.

अपने इस आकलन के आधार पर सपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह जीजान से लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे, तभी लक्ष्य के मुताबिक सीटें हासिल हो सकेंगी.पार्टी नेताओं का यह नसीहत देने के साथ ही सपा प्रमुख मुलायम ने यह चेतावनी भी दी कि सपा प्रत्याशी जिन मंत्रियों और पार्टी विधायकों के क्षेत्रों से हारेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

पार्टी नेताओं के चुनावों की तैयारियों में जुटने को लेकर सपा प्रमुख ने आगामी 14दिसम्बर को पिछड़ा वर्ग की राजधानी में होने वाली सामाजिक न्याय रैली को भी स्थगित कर दिया है. यहां पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सोमवार को हुई एक अहम बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यह निर्णय लिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के मंत्री, विधायक, प्रकोष्ठों के प्रभारी और जिलों के भी नेता मौजूद थे.

बैठक के दौरान सपा प्रमुख ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब यूपी में हमारी बहुमत की सरकार नहीं थी तब हमने 39 सीटें जीती थी आज तो हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार है. फिर भी चुनावी तैयारी में धार नहीं है, जबकि अखिलेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की नकल अन्य राज्य कर रहे हैं. इसलिए अब पार्टी के सभी नेता बूथ स्तर तक संगठन तैयार कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाए.

सपा प्रमुख ने अखिलेश सरकार के मंत्रियों को भी अपने सभी विवादों को भुलाकर जनता की समस्याओं के निदान पर ध्यान देने का निर्देश दिया. सपा प्रमुख ने बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्रियों को अपने राज्यमंत्रियों को कार्य देने का भी आदेश दिया.

सपा प्रमुख की इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि इस समय सपा ने चिडिय़ा की आंख की तरह सिर्फ लोकसभा चुनाव पर ही ध्यान केन्द्रित करने का संकल्प लिया है. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य सपा ने तय किया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में सरकार के गठन में समाजवादी पार्टी की निर्णायक भूमिका होगी.

रामगोपाल के अनुसार समाजवादी पार्टी के खिलाफ साजिशें हो रही है. सांप्रदायिक ताकतें कहीं भी गड़बड़ी कर सकती थी किन्तु समाजवादी पार्टी की रैलियों में भारी भीड़ देखकर उनके हौसंले पस्त गए हैं. देशभर में एक व्यक्ति विशेष को बहुत भाव दिया जा रहा था लेकिन आजमगढ़, मैनपुरी और बरेली की रैलियों के बाद लोग समाजवादी पार्टी की ताकत को मानने लगे हैं. उन्होने कहा कि जिनको प्रत्याशी घोषित किया गया है उनकी मदद सभी को मिलकर करनी चाहिए. चुनाव तैयारी की समीक्षा से स्पष्ट है कि अभी इसमें और ज्यादा तेजी तथा काम की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें