17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर सुलगा मुजफ्फरनगर, ताजा हिंसा में चार की मौत

* पुलिस की चूक से हुई हिंसा मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने मुजफ्फरनगर की ताजा सांप्रदायिक हिंसा के लिए पुलिस की ओर से चूक कबूल की. उन्होंने कहा, जिस तरह की घटना हुई, उसके लिए निश्चित तौर पर पुलिस की ओर से चूक को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है और […]

* पुलिस की चूक से हुई हिंसा

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने मुजफ्फरनगर की ताजा सांप्रदायिक हिंसा के लिए पुलिस की ओर से चूक कबूल की. उन्होंने कहा, जिस तरह की घटना हुई, उसके लिए निश्चित तौर पर पुलिस की ओर से चूक को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है और इसी वजह से कुछ लोगों ने ऐसा करने की हिमाकत की. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

गुरुवार शाम को मुजफ्फरनगर पहुंचे डीजीपी ने स्थिति का जायजा लिया और खबर लिखे जाने तक कैंप किये हुए थे. इससे पहले मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में भड़की ताजा हिंसा के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिले के तनावग्रस्त इलाके में अर्धसैनिक बल गश्त लगा रहे हैं. जिले के बुढ़ाना गांव में बुधवार की रात भड़की ताजा सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग मारे गये.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दूसरी घटना फुगाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में हुई, जहां बाइक से जा रहे दंपती पर नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलायीं और चाकू से हमला किया. हमले में महिला की मौत हो गयी और पति गंभीर रूप से घायल है.

* कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

बुधवार रात हिंसा में मारे गये तीन युवकों का गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच हजारों मुसलमानों ने हुसैनपुर कलां गांव में पंचायत की और मारे गये तीनों युवकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की. पंचायत ने यह भी मांग की कि मारे गये युवकों के करीबी रिश्तेदार को सरकारी नौकरी दी जाये.

* केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर में ताजा हिंसा के परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार मुजफ्फरनगर के हालात को लेकर पूरी तरह सजग है और कानून व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार की मदद को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भेजने के बारे में फैसला रिपोर्ट मिलने के बाद किया जायेगा.

* दोषियों पर कार्रवाई होती तो ऐसा नहीं होता

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि दंगे के दोषियों के विरुद्ध यूपी सरकार ने अगर बिना भेदभाव के कड़ी कार्रवाई की होती तो वहां फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हुई होती. इन दंगों के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए राज्य में सांप्रदायिक मौहाल बिगाड़ने के लगाये जा रहे आरोपों पर सिंह ने कहा कि दोषारोपण के खेल से स्थिति और खराब ही होगी.

* कानून से कोई ऊपर नहीं

डीजीपी को हालात का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरनगर भेजा गया है. कानून से कोई भी ऊपर नहीं है. जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.फासीवादी और सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबे पूरे नहीं होने पायेंगे. अखिलेश यादव, सीएम, उत्तर प्रदेश

* माहौल नहीं बिगड़ने देंगे

सरकार बहुत बड़ी चीज है, वह सबसे ऊपर है. सरकार मुजफ्फरनगर में कोई वारदात नहीं होने देने के लिए सख्ती बरत रही है. लोगों के बीच सौहार्द की कोशिश में हम लगे हैं, पर माहौल खराब कर रही ताकतें, अगर बेकाबू हुई, तो हम उन्हें कुचल देंगे. मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें