लखनऊ: भाजपा ने आज यहां आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी आजमगढ़ में ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली करने जा रही है और इस राजनीतिक आयोजन के लिये सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है.भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे दंगों और अराजकता को रोकने में पूरी तरह नाकाम सपा कल आजमगढ़ में ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आयोजित करने जा रही है जिससे प्रदेश नहीं बच पा रहा है, वह देश कैसे बचाएगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली को सफल बनाने के लिये प्रदेश की अखिलेश सरकार शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है. सरकारी तंत्र के बूते ‘रैली’ आयोजित करने वाली सपा को यह बताना चाहिये कि वह दंगा पीड़ितों को मुआवजे और आरक्षण के नाम पर भेदभाव करके देश को कैसे बचसकेगी.