बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के किला क्षेत्र में कथित रुप से आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.पुलिस अधीक्षक (नगर) त्रिवेणी सिंह ने यहां बताया कि किला थाना क्षेत्र के गली मिरदहान मोहल्ले में राकेश गुप्ता (58), उनकी पत्नी रत्नेश गुप्ता (56) और पुत्र अखिल गुप्ता (27) के फांसी पर लटकते शव आज उनके घर से बरामद किये गये.
उन्होंने बताया कि इन तीनों ने कई दिन पहले फांसी लगायी थी. घर में एक खत भी मिला है जिससे ऐसा लगता है कि गुप्ता परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और सम्भवत: इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.