मुजफ्फरनगर: मुफ्फरनगर में हिंसा भड़काने में कथित भूमिका को लेकर दर्ज एक मामले में भाजपा के विधायक संगीत सोम की जमानत आज यहां की एक स्थानीय अदालत ने मंजूर कर ली.हालांकि भाजपा विधायक जेल में ही रहेंगे क्योंकि उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के सख्त प्रावधान भी लगाए गए हैं.
सोम एक फर्जी वीडियो अपलोड करने और भड़काउ भाषण देने के आरोपी हैं. इस वीडियो ने मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर साम्प्रदायिक तनाव भड़काया था. उन्हें 21 सितंबर को मेरठ में गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश सलाहकार बोर्ड सोम और भाजपा के एक अन्य विधायक सुरेश राणा के खिलाफ एनएसए के तहत दर्ज दो अलग अलग मामलों की सुनवाई करेगी.