17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पच्चीस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक बदलाव करते हुए आज रात 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध सुब्रत त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (रुल्स एवं मैनुअल्स) बनाया गया है. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नासिर कमाल को […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक बदलाव करते हुए आज रात 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध सुब्रत त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (रुल्स एवं मैनुअल्स) बनाया गया है. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नासिर कमाल को मुरादाबाद स्थित भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) वीरेन्द्र कुमार को इसी पद पर रेलवे में तैनाती दी गयी है. सीबीसीआईडी में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात राजकुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पुलिस महानिरीक्षक पद पर भेजा गया है.

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक दुर्गा चरण मिश्र को इसी पद पर रेलवे में तैनाती दी गयी है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (स्टाफ आफिसर टू कमांडेंट) नवनीत राणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक (होमगार्डस) के पद पर भेजा गया है.सीबीसीआईडी में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार दास को सीबीसीआईडी में ही उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) अरुण कुमार गुप्ता को अभिसूचना में ही उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है. पुलिस अधीक्षक (एसीओ) संजीव गुप्ता को उपमहानिरीक्षक (कार्मिक) बनाया गया है.आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक रमित शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक (रेलवे) बनाया गया है. नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक पद पर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक विजय यादव को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक डी. के. राय को इलाहाबाद रेलवे में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक देवी प्रसाद श्रीवास्तव को 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर का सेनानायक बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र पाण्डेय अपराध अनुसंधान विभाग की अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग की अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक सुनील चन्द्र बाजपेयी को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना मेरठ में तैनात किया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध जितेन्द्र कुमार शाही को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक के पद पर भेजा गया है.

तैंतीसवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दिनेश चन्द्र को 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद का सेनानायक बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक पद पर तैनाती दी गयी है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार को 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी का सेनानायक बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध एक अन्य पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक पद पर तैनात किया गया है.

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक हीरा लाल को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें