महराजगंज : उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे महराजगंज जिले में सोनौली सीमा के जरिये प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आठ संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया है.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बल ने कल सोनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने जा रहे आठ लोगों को रोककर उनकी पहचान के बारे में पूछा और कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उनमें दो महिलायें तथा चार बच्चे शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में एसएसबी को बताया है कि वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और काठमांडो के रास्ते यहां पहुंचे हैं. उनसे और पूछताछ की जा रही है.