बहराइच: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई फुले ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की ठेकेदार कम्पनी के परियोजना प्रबन्धक पर जातिसूचक अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.
Advertisement
भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज करायी शिकायत
बहराइच: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई फुले ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की ठेकेदार कम्पनी के परियोजना प्रबन्धक पर जातिसूचक अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सांसद सावित्री बाई फुले ने भोपाल की एक विनिर्माण कम्पनी […]
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सांसद सावित्री बाई फुले ने भोपाल की एक विनिर्माण कम्पनी द्वारा बाराबंकी-बहराइच-रुपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में गडबडियों की शिकायत केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की थी. जांच के लिये कल एक केंद्रीय दल बहराइच आया था.
उन्होंने बताया कि आरोप है कि टीम के समक्ष समर्थकों के साथ पहुंची सांसद ने केंद्रीय दल से एक स्थान पर खोदाई करके जांच करने के लिये कहा तो कम्पनी के परियोजना प्रबन्धक भागवत मिश्र भडक गये और उन्होंने कथित रुप से सांसद को जातिसूचक अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए जीप पर सवार होकर चले गये.
सांसद का आरोप है कि जब उन्होंने और उनके समर्थकों ने ठेकेदार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिये कहा तो पुलिस क्षेत्रधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने भी उनसे अच्छा बर्ताव नहीं किया. इसके विरोध में और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सावित्री बाई फुले तथा उनके समर्थक देहात कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गये. मुकदमा दर्ज होने के बाद रात करीब साढे बारह बजे धरना खत्म हुआ. पुलिस क्षेत्रधिकारी (नगर) अनूप कुमार का कहना है कि उन्होंने सांसद के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया है. कुछ तकनीकी कारणों से मुकदमा दर्ज करने में देर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement