गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला. महिला के पांच वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मम्मी को लटकाया है.
पुलिस ने मासूम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. विजयनगर पुलिस के अनुसार प्रताप विहार में अजय भाटी ने कुछ साल पहले सबीना से प्रेम विवाह किया था. आज सुबह सबीना का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला.
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.