13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के ‘पवित्र’ चादर जलाने से उ.प्र. में तनाव

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार तहसील में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब मानसिक रुप से विक्षिप्त एक युवक ने कथित तौर पर एक धार्मिक स्थल पर ‘पवित्र’ चादर जला दी. यद्यपि पुलिस ने आज कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी ने बताया कि युवक ने […]

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार तहसील में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब मानसिक रुप से विक्षिप्त एक युवक ने कथित तौर पर एक धार्मिक स्थल पर ‘पवित्र’ चादर जला दी. यद्यपि पुलिस ने आज कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी ने बताया कि युवक ने कल रात कथित तौर पर स्वार तहसील नगर में एक धार्मिक स्थल पर ‘पवित्र’ चादर को आग लगा दी.उन्होंने कहा कि राहगीरों ने धार्मिक स्थल से धुआं निकलते देखा जिसके बाद उन्होंने युवक को पकड लिया और उसकी पिटायी कर दी. स्वार के तहसीलदार ने अपने कर्मचारियों की मदद से युवक को क्रुद्ध भीड के चंगुल से बचाया और उसे पुलिस के हवाले किया.
पुलिस के अनुसार घटना की खबर फैलने के बाद लोग मौके पर एकत्रित होने लगे और उन्होंने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भीड को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं.पुलिस ने कहा कि दो पुलिस निरीक्षकों कैलाश और भगवान सिंह, दो सिपाहियों भगवान सिंह और अब्बास इस दौरान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.तहसील अधिकारियों ने कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख को इस बारे में अवगत कराया जो भीड को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे.पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी पथराव का सामना करना पडा लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी क्योंकि पीएसी जवानों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुलिस थानों से बुला लिया गया जिन्होंने अधिकारियों को चारों ओर से सुरक्षा मुहैया करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें