मुजफ्फरनगर : रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए उच्चतम न्यायालय जाएगी. सिंह ने कल यहां कहा कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका लंबित है. सीबीआई जांच का आदेश केवल अदालत या राज्य सरकार दे सकती है.
रालोद अध्यक्ष ने कल उत्तर प्रदेश सरकार पर हिंसा से निपट पाने में नाकाम रहने का और सत्तारुढ़ सपा पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा के साथ मिलकर दंगों की साजिश रचने का आरोप लगाया. उच्चतम न्यायालय फिलहाल दंगों के मामले में जांच पर और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर निगरानी रख रहा है.