लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक प्राथमिक स्कूल को भैंसों का तबेला बना दिया गया है. साथ ही इसे अनाज गोदाम के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन शिक्षा व्यवस्था पर यह खबर नये सवाल खड़े कर रही है. अगर शिक्षा के मंदिरों की स्थिति इतनी खराब कर दी जायेगी, तो देश का भविष्य कैसा होगा. आज भी हमारे देश में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति दयनीय हैं, ऐसे में यह खबर नौनिहालों के भविष्य पर कई सवाल खड़े करती है. उत्तर प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए छात्रों को लैपटॉप बांटने से पीछे नहीं हटती. वहीं गांव के स्कूलों की हालत जमीनी स्तर पर सरकार की कोशिशों को उजागर करने के लिए काफी है.