मेरठ :प्रशासन के रोक के बावजूद 15 हजार लोग महापंचायत के लिए मेरठ पहुंचे हैं.मुजफ्फरनगर हिंसा से सबक लेते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरत रखा है. प्रशासन ने खेड़ा में प्रस्तावित सर्वदलीय पंचायत पर रोक लगा दी है. यह पंचायत बीजेपी विधायक ठाकुर संगीत सोम पर रासुका लगाये जाने के विरोध में किया जाना है. प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है. डीएम ने रोक लगाने के बाद भी पंचायत करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
सुरक्षा के लिहाज से पंचायत को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, आयोजकों का दावा है कि हर हालत में पंचायत होगी और उसमें लाखों लोग शामिल होंगे.शनिवार को डीआइजी के सत्यनारायण, डीएम नवदीप रिणवा व एसएसपी दीपक कुमार ने आयोजकों से वार्ता करने के बाद महापंचायत स्थगित होने का दावा किया है.
गौरतलब हो कि विधायक संगीत सोम को मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों ने आज खेड़ा इंटर कॉलेज में ठाकुर चौबीसी महापंचायत का एलान किया है. इस महापंचायत में सरधना और आस-पास के ग्रामीण ही नहीं,बल्कि मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपद से लाखों लोगों की भीड़ जुटने की आशंका है. प्रशासन इस महापंचायत को हर हाल में राकने का प्रयास कर रही है. हालांकि, आयोजक इस महापंचायत को लकर अड़े हुए हैं.