लखनऊ:मुजफ्फरनगर हिंसा की आंच अभी भी ठंडी नहीं पड़ी है. इस हिंसा को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग समाजवादी पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं. दंगों से नाराज आल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-हक ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को पत्र भेजकर उन्हें दिया गया सम्मान वापस मांगा है.
इशरत मामला: सीबीआई ने गुजरात के मंत्री प्रदीपसिंह से की पूछताछ
यह सम्मान मुलायम सिंह को संस्था ने 2010 में दिया था. संस्था ने नई दिल्ली में ‘राम मनोहर लोहिया’ नामक इस अवार्ड से उन्हें अल्पसंख्यक हितैषी विचारों के लिए प्रदान किया था.
इस संबंध में आल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-हक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना ऐजाज कासमी का कहना है कि मुजफ्फरनगर दंगों में मुलायम का असली चेहरा सामने निकलकर आया है. उन्होंने मुलायम की तुलना मोदी से की. साथ ही उन्होंने कहा दंगों में मुलायम का सांप्रदायिक चेहरा बाहर निकलकर आया है.