लखनऊ : मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सिंह सोम ने आज खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं.
मेरठ के सरधना क्षेत्र से भाजपा विधायक सोम ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए उन पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा, मैंने अगर भड़काऊ भाषण दिया तो उसका प्रमाण दे, सीडी दे. वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हम पर मुकदमे लगाये जा रहे हैं. सरकार बेकार की बात कर रही है. हमने कुछ नहीं किया. मैं पूरी तरह से सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं. सोम ने कहा, सरकार को सबसे पहले अपने वरिष्ठ मंत्री आजम खां को गिरफ्तार करना चाहिए.
टेलीविजन चैनलों पर दिखाया जा रहा है कि उन्होंने दंगा कराया. उन्होंने कहा कि सात सितंबर को हुई महापंचायत भाजपा ने नहीं, बल्कि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) तथा अन्य संगठनों ने बुलायी थी और वह उसमें जनप्रतिनिधि की हैसियत से शिरकत करने गये थे.
सोम ने कहा, अगर पंचायत भाजपा ने बुलायी हो तो बताएं. पंचायत भाकियू और अन्य संगठनों ने बुलायी थी. हम जनप्रतिनिधि हैं, अगर हम नहीं जाते तो क्या यह ठीक होता. उल्लेखनीय है कि सोम के खिलाफ गत सात सितंबर को दंगे की शुरुआत वाले दिन नगला गांव में हुई महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है.