देहरादून : उत्तराखंड में रिषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गयी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की पुत्री के डूबने की आशंका है. पुलिस ने यहां बताया कि घटना क्षेत्र के फूलचट्टी आश्रम के निकट हुई जहां मेडिकल साइंस की पढाई कर रही 24 वर्षीया आबिदा हुसैन अपने मित्रों के साथ गंगा में नहाने गयी थी. इसी दौरान अचानक तेज बहाव में वह बह गयी.
घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र की पुलिस, जल पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नदी में तलाशी अभियान शुरु कर दिया है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल पायी है.