गोरखपुर : यहां बीआरडी मेडिकल कालेज में चार और बच्चों की मौत दिमागी बुखार के कारण हो गयी. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 202 हो गयी है.
दिमागी बुखार की चपेट में आए बच्चे गोरखपुर, महराजगंज , कुशीनगर और बिहार से ताल्लुक रखते थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. कल से दिमागी बुखार से पीड़ित 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 137 मरीजों का उपचार चल रहा है.