मुजफ्फरनगर : जिले में समान गोत्र में हुई एक शादी को अस्वीकार करते हुए खाप नेताओं ने आज यहां इस दंपति से शादी को खत्म करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर उनके सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी.
अखिल खाप परिषद के महासचिव सुभाष बालियान ने जिले में करोंदा महाजन गांव की वर्षा (21) एवं परविन्दर (22) के विवाह की भर्त्सना करते हुए कहा कि समाज इस विवाह को मंजूरी नहीं देगा क्योंकि यह खापों के फैसले के खिलाफ है. उन्होंने दंपति से विवाह तोड़ने को कहा और ऐसा नहीं करने पर उनके सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी.
खाप एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि दंपति ने गांव में रहने का अधिकार गंवा दिया है. उन्होंने कहा कि समान गोत्र में शादी कर उन्होंने समाज के नियम की हत्या की है तथा उन्हें इसकी कीमत भुगतनी होगी.
टिकैत ने सरकार से कहा कि हिन्दू विवाह कानून 1955 में संशोधन किया जाये ताकि समान गोत्र में विवाद के लिए अनुमति नहीं हो. गठवाला खाप के प्रमुख हरिकिशन सिंह मलिक ने भी विवाद का विरोध किया है. वर्षा एवं परविन्दर ने घर से भागकर 31 जुलाई को विवाह किया था.