मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सैनी गांव में समाजवादी पार्टी के एक नेता को घर बुलाकर कथित तौर पर गोली मार दी गयी.मृतक के परिजनों ने घटना के विरोध में आरोपी हमलावरों के घर पर धावा बोला लेकिन आरोपी वहां से जा चुके थे.
इचौली पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब दस बजे सैनी गांव का निवासी विनय मलिक (44) पड़ोसी जयदीप के बुलाने पर उसके पर गया था. वहां किसी बात पर कहासुनी हो गई और जयदीप तथा उसके भाइयों ने विनय पर गोलियां चला दीं. विनय की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि घटना का पता चलने पर विनय के परिजनों ने जयदीप के घर धावा बोला. लेकिन इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने आज शव को पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार, विनय का शव जयदीप के घर से मिला था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने जयदीप समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.