मेरठ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की तैयारी के रुप में बुधवार को यहां भूमि पूजन कराने की कथित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर ऐसा किसी ने किया है तो उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने एक बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो कोई भी घटना में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कडी कार्रवाई की जाएगी.