गोण्डा : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में आज एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दो लोग आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक होटल की दीवार को तोड़ते हुआ भीतर घुस गया.
कोतवाली नगर थाना प्रभारी शिवपति सिंह ने बताया कि बहराइच-फैजाबाद राजमार्ग पर कोतवाली नगर थानाक्षेत्र में मुन्नन खां चौराहे के निकट फैजाबाद से बहराइच जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक किनारे बाबा होटल की दीवार तोडता हुआ भीतर घुस गया.