रायबरेली:उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक महिला संरक्षणगृह में एक और लड़की की मौत का मामला सामने आया है. दो दिन के भीतर ही तीन लड़कियों की मौत का मामला सामने आने पर प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि धमसी राय का पुरवा गांव में राजकीय पाश्चातवर्ती देखरेख संगठन संवासिनी केंद्र में रहने वाली संक्रामक बीमारी से पीडित सुजला, गुडिया और पिंकी नामक लडकियों को शनिवार की रात तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें से गुडिया (21) की कल रात मृत्यु हो गयी. वह भी क्षय रोग की शिकार थी.
इसके पहले, गत शनिवार को भी इसी संवासिनीगृह में रहने वाली लडकियों सीता (24 )और शालू( 20) नामक लडकियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. दोनों लडकियां मानसिक रूप से कमजोर थीं और उन्हें क्षयरोग भी था. दोनों की नाश्ता करने के बाद मौत हो गयी थी.
संवासिनीगृह की वार्डन कंचन वर्मा ने बताया कि केंद्र में करीब 60 लडकियां थीं जिनमें से अब तक तीन की मृत्यु हो चुकी है. दो अस्पताल में भर्ती हैं जबकि संदिग्ध रुप से क्षयरोग से पीडित चार बालिकाएं अब भी संवासिनीगृह में ही हैं.
प्रभारी जिलाधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरु करायी है. उनका कहना है कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कडी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.