कानपुर: कानपुर के रहने वाले एक युवक ने अपनी कथित दूसरी पत्नी को फेसबुक और टेलिफोन से अन्य लडकों से चैट करने के कारण उसे गंगा बैराज से नदी में धक्का दे दिया. बताया जाता है कि युवती की डूबने से मौत हो गयी वहीं युवक को आसपास मौजूद भीड ने पकड लिया और पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
अभी इस बात की पुष्टि नही हो सकी है कि युवक और युवती प्रेमी प्रेमिका थे या उनकी शादी हुयी थी.कानपुर पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि चकेरी के रवि चौरसिया की पहली पत्नी रेखा तीन साल के बच्चे को लेकर दो साल पहले मायके चली गयी थी. इसके बाद उसकी दोस्ती रुबी (25 साल) से हुई.
आरोपी रवि ने कहा कि उसने और रुबी ने दो साल पहले आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. लेकिन शादी के बाद भी रुबी फेसबुक पर अपने पुरुष मित्रों से चैटिंग और फोन पर बातचीत करती रहती थी. कल शाम आरोपी रवि और रुबी घूमने गंगा बैराज गये.
वहां भी मोबाइल पर किसी का फोन आने पर दोनों में झगडा हो गया. इस पर रुबी ने मोबाइल को झगडे की जड बताते हुये उसे गंगा नदी में फेंक दिया और खुद भी गंगा में कूदने की धमकी दी.इस पर रवि ने रुबी को गंगा में धकेल दिया. रुबी के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने रवि को पकड लिया और उसकी पिटाई की. पुलिस गोताखोरों ने रुबी को ढूंढने की काफी कोशिश की. देर रात रुबी की लाश बरामद हुई. पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है.
उधर रुबी के पिता पवन सोनकर ने शादी की बात से इंकार किया और कहा कि वह उसका शोषण करता था और जबरदस्ती साथ रहने को मजबूर करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.