13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राजनाथ करेंगे बिहार झारखंड का दौरा

।।राजेन्द्र कुमार।। लखनऊः केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकीकृत योजना बनाए जाने की बात कही है. इसी के साथ उन्होंने नक्सल प्रभावित बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य पर विशेष ध्यान देने का दावा भी किया. राजनाथ सिंह ने […]

।।राजेन्द्र कुमार।।

लखनऊः केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकीकृत योजना बनाए जाने की बात कही है. इसी के साथ उन्होंने नक्सल प्रभावित बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य पर विशेष ध्यान देने का दावा भी किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि उक्त तीनों राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों की सरकारों से पुलिस को चुस्त दुरूस्त करने को लेकर उनका मंत्रालय विचार-विमर्श करेगा. उनसे सुझाव मांगेगा और उन पर अमल किया जाएगा.

केंद्रीय गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ आए थे. पूरे दिन वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. शाम को एक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. रविवार को अपने आवास पर उन्होंने प्रदेश के गृह सचिव और डीजीपी से मुलाकात की.सूत्रों के अनुसार यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर उक्त अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को विस्तार से जानकारी दी. यह भी बताया कि यूपी पुलिस को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार से क्या सहयोग अपेक्षित है. यूपी में नक्सलवादियों की सक्रियता को लेकर भी राजनाथ सिंह ने इन अफसरों के विचार जाने. इन दोनों अधिकारियों के साथ बैठक खत्म होने के बाद राजनाथ सिंह पार्टी के विधायकों और पत्रकारों से मिले. इस दरमियान राजनाथ बताया कि

उनका मंत्रालय देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने नक्सलवाद, आतंकवाद एवं अलगाववाद के संकटों का समाधान करने को लेकर एक व्यापक एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है. यह काम वर्षो पहले हो जाना चाहिए था, परन्तु नहीं हो सका.राजनाथ सिंह के अनुसार विभिन्न राज्य सरकारों की राय लेकर यह योजना जल्दी ही तैयार हो जाएगी और उसके बाद इस प्लान के आधार पर ही संतुलित कार्रवाई होगी. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि देश का गौरव व सम्मान बचाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. बिहार और झारखंड में नक्सली गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवाल पर इन दोनों राज्यों पर उनके मंत्रालय की नजर है और इन राज्यों में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर वह अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं.

जल्दी ही इस संबध में लिए जाने वाले फैसलों से वह सभी को अवगत कराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही वह बिहार और झारखंड जाएंगे. राजनाथ सिंह ने यूपी के बदायूं कांड और देश के अन्य राज्यों में कई सनसनीखेज अपराध की घटनाओं पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी हम भी मंत्रालय को समझ रहे हैं. कुछ समय बाद बोलेंगे. देर शाम राजनाथ सिंह आंध्र प्रदेश चले गए. वहां उन्हें चंद्रबाबू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें