मेरठ : अपने बाप की हत्या करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मां की भी गोलियों से भून कर हत्या कर दी. मृतक 60 वर्षीय कृपाली पत्नी धर्मपाल बाफर गांव की पूर्व प्रधान थी.
हमलावर ने बीच-बचाव करने आये चचेरे भाई वीर सिंह को भी तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया. हमलावर का इरादा अपने चचेरे भाई की भी हत्या करने का था. लेकिन, शोर सुनकर मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये,जिसके कारण हमलावर युवक को वहां से भागना पड़ा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एमएम बेग ने गुरुवार को बताया कि हमलावर नीटू उर्फ लोकेश (35) ने करीब सात साल पहले अपने पिता धर्मपाल की भी हत्या कर दी थी. इस मामले में नीटू को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. एक साल पहले ही नीटू उच्च न्यायालय से जमानत पर छूटा था.
बेग के अनुसार बुधवार शाम को कृपाली अपने घर के पास स्थित घेर में पशुओं को चारा डालने गई थी. तभी वहां नीटू उर्फ लोकेश पहुंचा. पहले तो अपनी मां के साथ उसकी नोक-झोक हुई. फिर, देखते ही देखते उसने अपनी मां को गोलियों से भून दिया. चचेरा भाई वीर सिंह बीच-बचाव करने आया तो उसने उसको तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के अनुसार हत्या के पीछे करीब 24 बीघा जमीन का विवाद बताया जा रहा है. नीटू को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उसी के चलते करीब सात साल पहले लोकेश ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. मां भी 24 बीघा जमीन उसके नाम करने को राजी नही हुई तो उसने अपनी मां को भी मार डाला.