ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर शहर के चांदमारी मोहल्ले में कल कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल दोपहर बाद चांदमारी मोहल्ले की बैंक कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 40 साल की महिला मंजू पर लोहे की छड़ों से हमला करके घायल कर डाला और उसे बाथरुम में बंद करके भाग निकले.
उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा तब हुआ जब उसकी बेटी स्कूल से लौटी और बाथरुम का दरवाजा खोला. पड़ोसियों ने घायल मंजू को अस्पताल पहंचाया ,जहां उसकी मौत हो गयी। प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है.