वाराणसी : वाराणसी के असी घाट पर संदिग्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप स्वयंसेवकों पर हमला किया, जिसमें तीन स्वयंसेवक घायल हो गए. पुलिस में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करायी गई है. आप स्वयंसेवक अंकित लाल ने बताया कि कल रात वे असी घाट की एक दुकान पर पानी पी रहे थे तभी कथित रुप से कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे उनकी पार्टी की टोपी उतारने को कहा और उनके ऐसा करने से मना करने पर उन लोगों ने उनकी पिटायी कर दी.
भेलुपुर के थाना प्रभारी वी. के. सिंह ने बताया कि आप स्वयंसेवकों की कथित भाजपा कार्यकर्ताओं से असी घाट क्षेत्र में पहले कहासुनी हुई जो शीघ्र ही झगडे में बदल गई. उन्होंने कहा कि आप के स्वयंसेवकों ने 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सिंह ने बताया कि आप स्वयंसेवकों ने अपनी शिकायत में कथित भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी पिटायी करने का आरोप लगाया है. आप के तीन घायल स्वयंसेवक नादान मिश्रा, अंकित लाल और प्रभात आप पार्टी के संगीत चुनाव प्रचार समूह प्ले 4 चेंज के सदस्य हैं. ये समूह शहर-शहर घूमकर पार्टी का प्रचार करता है.