11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुणा ने कहा,बीजेपी में अब ‘लोमडियों’ का कब्जा हो चुका है

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अब अटल और आडवाणी युग खत्म हो गया है और व्यक्तिवादी स्वरुप ले चुकी इस पार्टी पर अब ‘लोमडियों’ का कब्जा हो चुका है. करुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘भाजपा में अटल और आडवाणी का युग […]

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अब अटल और आडवाणी युग खत्म हो गया है और व्यक्तिवादी स्वरुप ले चुकी इस पार्टी पर अब ‘लोमडियों’ का कब्जा हो चुका है.

करुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘भाजपा में अटल और आडवाणी का युग समाप्त हो गया है. अब सिर्फ व्यक्तिवाद हावी हो गया है. पहले किसी पार्टी की सरकार बनती थी लेकिन अब मोदी की सरकार की बात हो रही है. मोदी जब पतिधर्म नहीं निभा सके तो राष्ट्रधर्म क्या निभाएंगे.’’ उन्होंने कहा ‘‘भाजपा अध्यक्ष के पद पर राजनाथ सिंह का दूसरा कार्यकाल है. अब भाजपा पर लोमडियों का कब्जा हो गया. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं भाजपा में 32 साल की राजनीति छोडकर कभी नहीं आती. इस पार्टी के नैतिक मूल्य समाप्त हो गये हैं. उसका चाल, चरित्र और चेहरा बदल गया है. भाजपा झूठ की बुनियाद पर खडी हो गयी है.’’

कांग्रेस के टिकट पर छत्तीसगढ की बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड रही करुणा ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो लगाकर प्रचार कर रहे हैं. भाजपा जब अटल जी की भतीजी को नहीं सम्भाल पायी तो महिला सशक्तिकरण की बात करना बेमानी है. मुङो बिलासपुर से टिकट देकर कांग्रेस ने अटल जी का सम्मान किया है.’’ उन्होंने लखनउ से भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह पर हैदरगढ से पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेन्द्रनाथ अवस्थी को धोखा देकर उनकी सीट हथियाने का आरोप लगाया और कहा ‘‘लखनउ वालों जाग जाइये. मैं पार्टी छोडकर जाने को मजबूर हुई. अटल माडल नहीं गुजरात माडल की बात हो रही है. जमीन पर कुछ नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें