लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.सिंह सुबह तिवारी के घर गये और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
बाद में, संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा एक बार मैं राज्य विधानसभा में भाषण कर रहा था. भाषण के बाद तिवारी जी, जो उस वक्त नेता प्रतिपक्ष थे, ने खड़े होकर मुझे पुकारा और कहा कि आप उत्तर प्रदेश का भविष्य हैं.तिवारी ने कहा कि उनका आशीर्वाद राजनाथ सिंह के साथ है.
सिंह और तिवारी की इस मुलाकात के तरह-तरह के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह मुलाकात लखनऊ में रह रहे डेढ़ लाख पहाड़ी मतदाताओं को लुभाने के लिए की गयी थी.