बिजनौर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर मुसलमानों को पेंशन में आरक्षण दिया जायेगा और शिक्षा मित्रों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. आज यहां धामपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बने तो मुसलमानों को समाजवादी पेंशन योजना में दो प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा तथा प्रदेश के एक लाख सात हजार शिक्षा मित्रों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि लैपटाप योजना से ग्रामीण क्षेत्र के होनहार भी कम्प्यूटर सीख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विद्युत संकट पर उन्होंने कहा कि बसपा सरकार प्रदेश पर कर्ज छोडकर चली गई जिसे सपा सरकार चुका रही है. उन्होंने बताया कि विद्युत संकट को हल करने के लिए प्रदेश की हर तहसील पर एक विद्युत स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में गांवों को 18 घण्टे और शहरों को 24 घण्टे बिजली मिला करेगी.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता अपने भाषणों से उत्तर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं, इसलिए अमित शाह के विरुद्घ मुकदमा दर्ज हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मां को साथ लेकर प्रदेश का विकास करेगी. उन्होंने दावा किया कि मुलायम सिंह के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी. भाजपा के घोषणा पत्र को किसान और गरीब विरोधी बताते हए उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों की हितैषी भाजपा की सांप्रदायिक सोच उसके घोषणा पत्र से ही पता लगती है.