गाजियाबाद:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चप्पल फेंकने के सिलसिले में एक 25 वर्षीय युवक को रविवार को हिरासत में लिया गया. युवक ने कथित तौर पर उस समय चप्पल फेंकी जब मुख्यमंत्री कवि नगर क्षेत्र में रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे थे.
यहां दोपहर में जब यादव एक रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे तब एक युवक अचानक अपने स्थान से उठा और यादव पर चप्पल फेंक दी और उसकी जमीन पर अवैध कब्जे पर विरोध दर्ज कराया. चप्पल हालांकि मीडिया गैलरी में गिरी. रैली स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने युवक को पकड लिया और थाने ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.