38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयरामपुर : ओबी हटा कर बंद रास्ते को पुन: कराया चालू

जयरामपुर में मुख्य मार्ग को किया क्लियर

लोदना

. बीसीसीएल लोदना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी डंप किये जाने से जयरामपुर से बरारी मुख्य मार्ग में जयरामपुर कोलियरी पांच नंबर समीप रोड पर ओबी गिराने पर रास्ता बंद हो गया था. गुरुवार को जमसं (बच्चा गुट) ने रास्ता से ओबी हटा कर पुनः चालू करने के लिए लोदना जीएम निर्झर चक्रवर्ती व पीओ अरुण कुमार पांडेय वार्ता की. जयरापुर व जीनागोड़ा के ग्रामीणों की मांग पर जमसं बच्चा गुट केंद्रीय सचिव एकलव्य सिंह ने निजी खर्च पर जेसीबी लगा कर रास्ता पर गिरे ओबी को हटाने का काम शुरू करवाया. जमसं नेता रामबाबू सिंह ने बताया कि ओबी गिरा देने से जयरापुर व जीनागोडा के लोगों को पांच किलोमीटर की दूरी तय कर बरारी और मोदीभीठी जाना पड़ रहा था. बीसीसीएल व सुशी आउटसोर्सिंग प्रबंधन की साजिश चलने नहीं दी जायेगी. सूचना पर अलकडीह ओपी प्रभारी ए रोशन को मिलने पर पहुंचे, रास्ता बनाने में सहयोग की बात कही. मौके पर रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, दिलीप महतो, सुरेश कुमार, महीप सिंह, कन्हैया कुमार, रवि थापा, बिनोद कुमार, गणेश साव आदि थे.

परियोजना विस्तारीकरण को ले रास्ता बनाने पहुंचे प्रबंधन का विरोध :

लोदना. जयरापुर बंद लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप जयरामपुर हाजिरी घर के बगल से रास्ता बनाने के लिए पहुंचे जयरापुर प्रबंधन को विरोध का सामना करना पड़ा. जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे प्रबंधन का ग्रामीणों ने विरोध किया. कहा कि कहा कि हमलोग कुछ भी नहीं तोडने देंगे. अगर बत्ती घऱ टूटा तो जयरामपुर कोलियरी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. विरोध देखकर सीआइएसएफ के जवान भी पीछे हट गये. प्रबंधन का कहना था कि परियोजना विस्तारीकरण के लिए यहां से रास्ता निकालना जरूरी है. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना चलाएं हमलोगों को आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रबंधन पहले यहां के लोगों के बारे में सोचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें