24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी के बांस हस्तशिल्प प्रशिक्षण से ग्रामीण कारीगरों को बनाया जायेगा सशक्त

Rourkela News: आरएसपी ने सीएसआर पहल के तहत बांस हस्तशिल्प कौशल विकास और आजीविका सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में अपने निरंतर प्रयास में निर्माण सोसाइटी और एनरीड फाउंडेशन के सहयोग से बांस हस्तशिल्प कौशल विकास और आजीविका सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया. मुख्य महा प्रबंधक (आरपीएंडइ) श्रीनिवास मल्ल समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समारोह सेक्टर-20 स्थित सीएसआर विभाग के आइपीडी भवन में आयोजित किया गया.

ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने में कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने में कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह पहल सतत आजीविका सृजन और आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण से मेल खाती है. व्यक्तियों को आवश्यक कौशल से लैस करके, हम आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वदेशी शिल्प कौशल को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम बांस आधारित शिल्प के लिए एक मजबूत मूल्य शृंखला बनाने, अग्रणी उद्यमों के साथ साझेदारी के माध्यम से बाजार में तेजी लाने की सुविधा प्रदान करता है. यह पहल न केवल पारंपरिक कलात्मकता को संरक्षित करती है, बल्कि आधुनिक डिजाइन रुझानों को भी एकीकृत करती है, जिससे बाजार की व्यवहार्यता और मापनीयता सुनिश्चित होती है.

30 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा

परिधीय गांवों के 30 वंचित ग्रामीण लाभार्थियों के उत्थान के लिए डिजाइन किया गया यह कार्यक्रम 30 कार्य दिवसों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देता है. व्यापक पाठ्यक्रम में कौशल उन्नयन, उत्पाद डिजाइन और विकास, बाजार से जुड़ाव और बांस के बागानों के माध्यम से टिकाऊ कच्चे माल की सोर्सिंग शामिल है. इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण के बाद पांच साल की हैंडहोल्डिंग सहायता का प्रावधान है, जो प्रशिक्षुओं के लिए दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करेगा, साथ ही सतत आय सृजन स्थापित करने और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण में योगदान करने का प्रयास करेगा. कार्यक्रम की प्रारंभ में महा प्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर, निर्माण सोसाइटी और एनरीड फाउंडेशन के प्रतिनिधि सेसिली और प्रशांत, सीएसआर और निर्माण दोनों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (सीएसआर) रिचा सुधीरम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel