11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी केंद्रीय यांत्रिक अनुभाग के विभिन्न विभागों के 22 कर्मचारी हुए सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र के केंद्रीय यांत्रिक अनुभाग के 22 कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) परिचर्चा कक्ष में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र के केंद्रीय यांत्रिक अनुभाग के 22 कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) परिचर्चा कक्ष में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक), आरएन राजेंद्रन ने समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने मरम्मत एवं निर्माण रखरखाव के आठ, क्रेन रखरखाव के दस और रखरखाव प्रणाली एवं सेवा (एमएसएस) विभाग के चार कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, विभागीय प्रतिनिधि, महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएम), जयदीप सेठी, महाप्रबंधक (आरसीएम), एसपीपटेल, महाप्रबंधक (क्रेन रखरखाव), पीएके मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (एमएसएस), विश्वनाथ परिडा, उपप्रबंधक (मानव संसाधन), पीके परिडा अन्य अधिकारी और पुरस्कार विजेता उपस्थित थे. समारोह का समन्वयन उपमहा प्रबंधक (यांत्रिक), सुनील कुमार ने किया. श्री राजेंद्रन ने पुरस्कार विजेताओं के प्रदर्शन की सराहना की और सभी से उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने, समग्र प्रदर्शन में सुधार लाने और हाउस कीपिंग प्रयासों को सुव्यवस्थित करने के लिए अच्छे कामों को जारी रखने का आग्रह किया.

आरसीएम विभाग के आठ कर्मी सम्मानित

आरसीएम विभाग के आठ कर्मचारियों में शामिल जेके मोहिनी, पी पटनायक, केपी महंती, केसी साहू, एमके स्वांई, जेजे पाधी, मास्टर तकनीशियन और एससी मुंडा और आरजेबी नाग, वरिष्ठ तकनीशियन को प्लेट मिल में असुरक्षित जंग खाये संरचनात्मक बीम को हटाने, नये दिशा-निर्देशों के अनुसार आरजेसी बिलों का समय पर प्रसंस्करण, उपकरणों और टैकल के प्रमाणीकरण के लिए वैधानिक अनुपालन की 100 फीसदी पूर्ति और हॉट वल्केनाइजिंग मशीन के नवीनीकरण जैसे विभिन्न कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.

एसएमएस-1 में क्रेन के रखरखाव के लिए पांच को मिला सम्मान

क्रेन रखरखाव विभाग में पांच कर्मचारियों के एक समूह में शामिल, मो एस के सिराज, सुखेन चंद्र सेठी, सुरेशचंद्र मिश्र, सुकांता सतपथी और एम अमित कुमार नंद, मास्टर तकनीशियन को स्टील मेल्टिंग शॉप-1 स्लैब यार्ड क्रेन-212 में एमएच ड्राइव कपलिंग के संशोधन के लिए पुरस्कृत किया गया. अन्य पांच लोगों में जगतराम बड़ाइक, शंकर छतर, त्रिलोचन पंडा, सुशांत सेठी, तकनीशियन और मनोज कुमार ज़ालक्सो, ओसीटी को स्टील मेल्टिंग शॉप-2 कनवर्टर चार्जिंग क्रेन-2020 (03 ए) में एमएच इनपुट ब्रेक ड्रम के पहली बार प्रतिस्थापन के लिए सम्मानित किया गया. रखरखाव प्रणाली और सेवा विभाग के चार कर्मचारी, मास्टर तकनीशियन, पीके पाढ़ी, तकनीशियन, पीएल डुंगडुंग, डीसी देहुरी और वरिष्ठ तकनीशियन, आरके बराल को ओआरआरपी से खतरनाक अपशिष्ट तेल कीचड़ को निकालने, बजट समीक्षा के लिए प्रस्तुति तैयार करने, एसएमएस-2 जीसीपी आईडी फैन में समय पर इन-हाउस होज और संतुलन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए व्यक्तिगत आधार पर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें