28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WB News : मल्लारपुर के कनाचीपुर में लहूलुहान मिले मां व अबोध बेटे, अस्पताल में मौत

WB News : प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस को लगता है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध है. अभी मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के कनाचीपुर ग्राम स्थित एक घर में मां व अबोध बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. इससे पहले घर में चीख-पुकार सुन कर आसपास के पड़ोसी वहां गये, तो देखा कि महिला व उसका पांच वर्षीय बेटा फर्श पर लहूलुहान पड़े कराह रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और तुरंत घायल मां-बेटी को मल्लारपुर स्वास्थ्य-केंद्र ले जाया गया, जहां से दोनों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहां ले जाने पर गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए मुर्दाघर भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कनाचीपुर ग्राम के आदिवासी मोहल्ले के एक मकान से चीख-पुकार सुनायी पड़ी.

हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद लोग वहां गये, तो मां व बच्चे को फर्श पर रक्तरंजित अवस्था में पाया. यह दृश्य देख कर पड़ोसी हिल गये. आनन-फानन में पुलिस को सूचित कर दोनों घायलों को मल्लारपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने पर मां-बेटे को डॉक्टरों ने मृत करार दिया. मृत महिला का नाम सुमी हांसदा(25) बताया गया है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस को लगता है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध है. अभी मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. मल्लारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Mamata Banerjee : इससे पहले भी कई बार जख्मी हो चुकी हैं ममता बनर्जी

र में चीख-पुकार सुन कर पहुंचे पड़ोसी

बताया गया है कि सुमी हांसदा नामक महिला मल्लारपुर के आदिवासी कनाचीपुर गांव में अपनी सास और बेटे (पांच वर्षीय) के साथ रहती थी. उसका पति डेढ़ माह पहले काम के सिलसिले में मुंबई गया था. सुमी इलाके में पूर्व सैनिक अब्दुल गफ्फार के घर पर काम करती थी. गुरुवार को उसकी सास कहीं और गयी हुई थी. रात सुमी अपने बेटे के साथ घर में अकेली थी. सुबह मां-बेटे को रक्तरंजित पाया गया. उनकी रिश्तेदार सीमा मुर्मू ने कहा, “सुबह मैंने उस घर से शोरगुल सुना. इसके बाद जाकर देखा कि काकी मा व उनका बेटा लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े थे.” तुरंत दोनों को करीबी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

तृणमूल के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ममता व अभिषेक बनर्जी के साथ ‘खेला होबे’ के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य

मां-बेटे को रक्तरंजित अवस्था में कराहते हुए पाया गया

इस तरह किसने व क्यों मारा, इसका अभी किसी को कुछ भी पता नहीं है. गांव के मुखिया रूबन टुडू ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पड़ोस में मां-बेटे को रक्तरंजित अवस्था में कराहते हुए पाया गया था. बाद में अस्पताल ले जाने पर दोनों की मौत हो गयी. पुलिस को यह भी लगता है कि सुमी के घर में कुछ बाहरी लोग भी आते थे. हत्या की वजह विवाहेतर संबंध हो सकता है. रुबन टुडू का दावा है कि गांव में ऐसा कुछ हो रहा है, यह समझ से परे है. लेकिन रात के अंधेरे में कोई उस घर में आ जाये, तो कुछ कहा नहीं जा सकता. उधर, अब्दुल गफ्फार ने बताया, सुमी काफी समय से उनके घर में काम करती थी. पर कभी कुछ असामान्य नहीं देखा. यह सब कैसे हो गया, कुछ कह नहीं सकते. उम्मीद है कि पुलिस की जांच में सबकुछ सामने आ जायेगा. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें