26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय चालू माह में लांच कर देगा ऑनलाइन पोर्टलघर बैठे छात्रों की समस्याओं का होगा निदान

छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए लनामिवि के परीक्षा विभाग की सक्रियता इन दिनों बढ़ी है.

दरभंगा. छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए लनामिवि के परीक्षा विभाग की सक्रियता इन दिनों बढ़ी है. छात्रों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि विभाग इसी महीने ऑनलाइन पोर्टल लांच करने जा रहा है. इस पोर्टल से छात्र घर बैठे परीक्षा संबंधी समस्याओं का निराकरण पा सकेंगे. परीक्षा प्रपत्र भरते समय यदि किसी छात्र से अवांछित प्रविष्ठियां हो जाती है, तो उसमें सुधार के लिए विशेष तिथियां दी जाएगी, तथा वे सुधार कर सकेंगे. इससे यह लाभ होगा कि त्रुटिरहित प्रवेश- पत्र के आधार पर वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे उनकी समस्याओं के निदान के लिए परीक्षा विभाग हर संभव प्रयत्नशील है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तीन महीने में परीक्षा विभाग में कई परिवर्तन हुए हैं. परीक्षा फल प्रकाशन में होने वाली त्रुटियां नियंत्रित कर ली गयी है. शैक्षणिक सत्र नियमित है. पीजी सत्र 2022-24 की परीक्षा जुलाई में सम्पन्न होगी. इसका रिजल्ट सितंबर में प्रकाशित होगा. इसका लाभ छात्रों को इस रूप में मिलेगा कि उन्हें नेट, जेआरएफ आदि परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. बताया कि दूर दराज के छात्रों को विश्वविद्यालय की दौड़ से बचाने के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले में पहले ही विस्तार केंद्र खोल दिये गये हैं. वहां नोडल समन्वयक छात्रों की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों को समेकित कर विश्वविद्यालय भेज रहे हैं. कहा कि दरभंगा जिले के छात्र सीएम कालेज विस्तार केंद्र पर समस्याओं को लेकर संपर्क करें. डॉ आलोक रंजन (मो.9458503036) सीएम कॉलेज केंद्र समन्वयक हैं. उनके ई-मेल aloktiwari2107@gmail.com पर भी आवेदन भेज सकते हैं. समस्तीपुर जिले के छात्र बीआरबी कॉलेज विस्तार केंद्र के समन्वयक डॉ दीपक भारद्वाज से मो. 9828112875 पर अथवा ईमेल deepakbhardwaj32@gmail.com पर संपर्क कर सकेंगे. मधुबनी जिले के छात्र आरके कॉलेज केंद्र के समन्वयक डॉ अवधेश कुमार से मो. 8368154813 पर या ईमेल kumarawadhesh205@gmail.com पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जबकि बेगूसराय जिले के छात्र जीडी कॉलेज केंद्र के समन्वयक डॉ अशोक कुमार से मो. 6299341398 पर परीक्षा संबंधित जानकारी ले सकेंगे तथा केंद्र पर समस्याओं के बावत आवेदन दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें