33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को परीक्षा दिलाने ले जा रहे व्यक्ति की हादसे में मौत

मोटरसाइकिल चलाकर अपने पुत्र को नीट की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

पुरुलिया. मोटरसाइकिल चलाकर अपने पुत्र को नीट की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रविवार सुबह जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर बस स्टैंड के समक्ष ट्रक के साथ टक्कर में यह घटना हुई. पुलिस ने मृतक का नाम सनत घोड़ाई (45) बताया है जो जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के पाथरडी गांव का रहने वाला था. मृतक के पुत्र प्रकाश घोड़ाई ने बताया कि रविवार को बांकुड़ा के एक स्कूल में नीट की परीक्षा थी. इस कारण उसके पिता उसे बाइक पर बैठाकर बलरामपुर के लक्ष्मणपुर ले जा रहे थे. जहां उन्होंने एक वाहन बुक किया था. जिसमें कुछ लोग मिलकर बांकुड़ा परीक्षा देने के लिए जाने वाले थे. लेकिन बलरामपुर बस स्टैंड के सामने सीमेंट से भरे ट्रक के साथ बाइक की टक्कर हो गयी. उसके पिता ट्रक के पहिये के नीचे आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

पेशे से सिक्योरिटी गार्ड सनत घोड़ाई अपने बेटे को डॉक्टर बनना चाहते थे. इसलिए काफी मेहनत कर उसे पढ़ाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें